KSG ने विगत एक दशक में UPSC परीक्षा को आधार बनाते हुए प्रतिबद्धता , गुणवत्ता और छात्रों के चयन की दृष्टि से अपनी प्रामाणिकता को सुनिश्चित किया है। चूंकि UPSCऔर MPPSC के परीक्षा पैटर्न में जमीन-आसमान का अन्तर है, इसे ध्यान में रखते हुए संस्थान ने MPPSC के शिक्षण और मार्गदर्शन हेतु अनन्य कदम नहीं उठाये थे किन्तु मध्य प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों की ओर से लगातार मांग और उचित मार्गदर्शन के अभाव को देखते हुए KSG संस्थान ने MPPSC के लिए पृथक रूप से एक प्रतिबद्ध संस्थान की स्थापना का निर्णय लिया है, जिसे प्रयास KSG के रूप में जाना जायेगा। प्रयास KSG का केन्द्रीय संस्थान भोपाल [म.प्र.] में स्थापित किया गया है।
हमारी रणनीति
प्रयास KSG का प्रमुख उद्देश्य मध्य प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं प्रामाणिक मार्गदर्शन प्रदान करना है।
विगत कई वर्षों के चयनित विद्यार्थियों की सूची का विश्लेषण करके यह पाया गया है कि जो प्रतियोगी UPSC परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह MPPSC की परीक्षा में भी उच्च रैंक प्राप्त कर रहे हैं। इसका मूल कारण शिक्षण की गुणवत्ता, अध्ययन सामग्री, विशिष्ट रणनीति एवं विश्लेषणात्मक क्षमता है।
ध्यातव्य है जो छात्र विशिष्ट रूप से MPPSC की तैयारी में संलग्न है, वे तुलनात्मक रूप से UPSC के छात्रों की तुलना में ज्यादा परिश्रमी एवं लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध है।
प्रयास KSG आपके परिश्रम और प्रतिबद्धता को ना केवल ठोस आधार प्रदान करेगा अपितु MPPSC पऱीक्षा में सफलता के उच्च मानक भी स्थापित करेगा। यहां उल्लेख करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि KSG संस्थान ने विगत एक दशक में 1500 से अधिक छात्रों के चयन का करिश्मा कर दिखाया है, जिसमें लगातार टॉप टेन में हमारे छात्र रहे हैं। प्रतियोगिता की दुनिया में यह परिघटना इसलिए संभव हो सकी कि- KSG संस्थान ने उच्च अध्यापन, गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री, छात्रों के साथ संवाद एवं अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान किया है।
टीम वर्क, अनुभव, अनुशासन, प्रामाणिकता और गुणवत्ता की इसी परिपाटी को प्रयास KSG भी वास्तविक पटल पर मूर्त रूप देगा।
शिक्षक समूह
प्रयास KSG का शैक्षणिक समूह मध्य प्रदेश और दिल्ली के उन प्राध्यापकों से गठित किया गया है, जिन्हें अपने विषय में महारथ हासिल है और इतना ही नहीं इन्होंने स्वयं भी अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सफलता के मानदण्ड स्थापित किये हैं। इनके शैक्षणिक अनुभवों, विशेषज्ञता सफलता और परिश्रम को ध्यान में रखते हुए- KSG ने प्रयास KSG टीम का गठन किया है।
इस टीम में 10-15 प्रामाणिक शिक्षकों की उपस्थिति होगी जो कि अपूर्व सर के निर्देशन में कार्य करेगी।
अपूर्व सर का प्रतियोगी परीक्षा में अध्यापन का विगत डेढ़ दशक का अनुभव है, जिनके निर्देशन में UPSC की परीक्षा में रचित राज (रैंक 3); टीना डाबी ( रैंक-1 ), ऋषि राज (रैंक -27) तथा श्रुष्टि देशमुख (रैंक-5) एवं MPPSC की परीक्षा में रचना शर्मा (रैंक -2) गगन विशन (रैंक -8), तन्मय वर्मा (रैंक -15) जैसे असंख्य प्रतियोगी छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है।
प्रयास KSG में शिक्षको के अलावा चयनित छात्रों , सेवानिवृत्त लोक सेवक व अनुभवी शिक्षाविद् भी समय-समय पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
प्रयास KSG अध्ययन सामग्री
प्रयास KSG में विद्यार्थियों को कक्षा नोट्स के साथ गुणवत्तापूर्ण प्रिंटेड सामग्री भी उपलब्ध् करायी जायेगी, जिनमें समय-समय पर संशोधन और संबर्द्धन किया जायेगा। यह संशोधन समसामयिक विषयों और म.प्र. के सामाजिक, आर्थिक ,सांस्कृतिक एवं वैधानिक घटनाक्रमों को संज्ञान में रख कर किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अध्ययन सामग्री को प्रासंगिक बनाने हेतु प्रयास KSG की एक विशिष्ट अनुसंधान समूह कार्य करेगा।
लेखन कार्यशाला
उत्तर लेखन हेतु KSG की मूल्यांकन – विधि को अपनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत अनुभवी मूल्यांकनकर्ता उत्तर लेखन की कमजोरियों, विश्लेषणात्मक पहलुओं और उत्तर प्रस्तुतीकरण जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
शिक्षकों के साथ भी छात्रों का लगातार संवाद कराया जायेगा ताकि प्रतियोगी अवधारणात्मक रूप से सक्षम हो सके।
निष्पादन मूल्यांकन
प्रयास KSG प्रत्येक विद्यार्थियों का परफॉर्मेंस चार्ट बनेगा जो प्रत्येक माह में छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस चार्ट के द्वारा प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा के प्रत्येक चरण ;विशेष रूप से प्री और मेन्स के परफॉर्मेंस को चिन्हित किया जायेगा।
समसामयिकी
प्रयास KSG में हर 15 दिन के अन्तराल पर विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों पर प्रिंटेड नोट्स प्रदान किये जायेंगे, जिसमें राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय एवं म. प्र. से जुड़े प्रासंगिक घटनाक्रम होंगे।
इन समसामयिक विषयों पर विशेष कक्षा भी समय-समय पर आयोजित की जायेगी।
साप्ताहिक टेस्ट
प्रयास KSG में प्रारंभिक परीक्षा की कठिन प्रतिस्पर्धा को देखते हुए साप्ताहिक रूप से टेस्ट का आयोजन होगा। यह टेस्ट कक्षाओं के अतिरिक्त होगा एवं उन विषयों से जुड़ा हुआ होगा जो टॉपिक कक्षा में पढ़ाया जा चुका है।
मुख्य परीक्षा मूल्यांकन
प्रयास KSG में प्रत्येक पन्द्रह दिनों के अन्तराल पर विषयगत परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस टेस्ट में उन विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे जो समसामयिक है और कक्षा में पढ़ाये जा चुके हैं।
फाउण्डेशन कोर्स
प्रयास KSG का फाउण्डेशन कोर्स ; प्री एवं मुख्य परीक्षा – 9 से 10 महीने का होगा, जिसके बाद विषयगत एवं वस्तुनिष्ठ परीक्षा की शृंखला प्रारंभ होगी।